रिषिकेष, नवम्बर 28 -- ऋषिकेश पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय अंतरसदनीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने दमखम दिखाया। रस्साकशी में कावेरी सदन और फुटबॉल में यमुना सदन चैंपियन रहा। शुक्रवार को ऋषिकेश पब्लिक स्कूल में आयोजित दो दिवसीय अंतरसदनीय खेलकूद प्रतियोगिता के अंतिम दिन फाइनल मुकाबले हुए। जिसके पश्चात रस्साकशी में कावेरी सदन विजयी रहा और गंगा सदन उपविजेता बना। फुटबॉल में यमुना सदन चैंपियन बना। इसके अलावा विभिन्न रेसों में कक्षा एक से निपुण सिंह, श्रेयांश, प्रियांश वैष्णवी, परमीता गुरजोत, कक्षा दो में दिव्यांश, शाश्वत, अनिरुद्ध सिद्धि, पूर्वी, रिद्धि, कक्षा तीन में श्रेयांश, आदर्श, राजन व आकृति, अक्षिता, परी, कक्षा चार में अथर्व, आकाश, अदविक व विदिशा, वैदेही व सान्वी, कक्षा पाँच में सार्थक, रुद्रप्रता...