कानपुर, नवम्बर 15 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में शनिवार को रस्साकशी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। चार हॉउस के मध्य प्रतियोगिता में 138 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। फाइनल मैच भगत सिंह हाउस और आज़ाद हॉउस के मध्य खेला गया। भगत सिंह हाउस ने तीन राउंड में से दो जीतकर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा किया। समापन समारोह में डॉ प्रभाकर पांडे और अभिषेक मिश्रा ने विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को मेडल पहना और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...