हरिद्वार, नवम्बर 12 -- हरिद्वार, संवाददाता। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के कन्या गुरुकुल परिसर में आयोजित अंतर विभागीय रस्साकशी की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बीपीईएस की ए टीम ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता में विभिन्न विभागों की कुल 80 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का प्रारंभिक मैच बीपीईएस एवं मनोविज्ञान की छात्राओं के बीच में हुआ। जिसमें बीसीईएस की टीम ने जीत हासिल की। द्वितीय मैच बीबीए एवं अंग्रेजी विभाग की छात्राओं के बीच में हुआ। जिसमें अंग्रेजी विभाग की टीम ने विजय प्राप्त की। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बीपीईएस की ए टीम, द्वितीय स्थान अंग्रेजी विभाग की टीम एवं तृतीय स्थान बीपीईएस की बी टीम ने प्राप्त किया। इस अवसर पर प्रभारी प्रोफेसर सुरेखा राणा ने खेल के महत्व को बताते हुए उन्हें आगे खेलों में प्रतिभा करने के लिए प्रेरित ...