महोबा, दिसम्बर 20 -- कुलपहाड़ ,संवाददाता। नगर के आरबीएस स्कूल में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। शनिवार को तीसरे दिन खिलाड़ी मैदान में पहुंचे प्री प्राइमरी में केजी स्टूडेंट चेयर रेस में उतरे जहां सार्थक सोनी बालकों में तो तुशिका बालिकाओं में अव्वल रही ।नर्सरी में शौर्य एवं प्ले ग्रुप में काव्या व प्रशांत ने कुर्सी रेस में सबको हरा दिया । बकेट बॉल में प्राइमरी वर्ग बाल थ्रो प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में नैंसी व छात्र वर्ग में अंश राजपूत ने जीत दर्ज की। विभिन्न प्रतियोगिता में खिलाड़ियों द्वारा शानदार प्रदर्शन किया गया । रस्साकशी प्रतियोगिता आकर्षण का केंद्र रही। विद्यालय के निदेशक राकेश कुमार अग्रवाल, प्रधानाचार्य अमित कुमार की देखरेख में खेलकूद प्रतियोगिताएं संपन्न हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...