संभल, दिसम्बर 9 -- कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल में डिस्ट्रिक्ट टग ऑफ़ वॉर एसोसिएशन, मुरादाबाद द्वारा एक दिवसीय इंटर-स्कूल रस्साकशी प्रतियोगिता का शानदार आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में मुरादाबाद मंडल के 20 से अधिक स्कूलों के 300 से ज्यादा खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बालक वर्ग की अंडर-13 और अंडर-15 कैटेगरी में गोया वर्ल्ड स्कूल की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। विजेताओं को डिस्ट्रिक्ट एसोसिएशन के चेयरमैन ने ट्रॉफी, सर्टिफिकेट और मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। जीत के बाद टीम के खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। टीम ने नेशनल लेवल के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है, जिससे स्कूल का गौरव और बढ़ गया। विद्यालय के प्रबंधक आकाश गर्ग और प्रधानाचार्य ने विजेता खिलाड़ियों का तालियों के साथ स्वागत कर उनका मनोबल बढ़ाया...