शामली, जून 21 -- कलस्यान चौपाल में आयोजित रस्म तेरहवीं में मृतक किसान देवेंद्र उर्फ देवी व उसके चचेरे भाई को श्रद्धांजलि दी गई। किसान की हत्या की गई थी, जबकि चचेरे भाई की सदमे में मौत हो गई थी। गत नौ जून की रात मोहल्ला आलकलां निवासी किसान देवेंद्र सिंह उर्फ देवी बदलूगढ़ में स्थित अपने घेर में चारपाई पर बैठा हुआ था। इसी दौरान उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके अगले ही दिन कैंसर से पीड़ित चल रहे मृतक किसान के चचेरे भाई धर्मवीर की भी सदमे में मौत हो गई थी। दोनों के शवों का एक ही दिन अंतिम संस्कार किया गया था। शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे दोनों मृतकों की रस्म तेरहवीं का कार्यक्रम कलस्यान चौपाल में आयोजित किया गया, जिसमें नगर व आसपास से लोग पहुंचे। रस्म पगड़ी के बाद दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगतों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। -...