आगरा, नवम्बर 13 -- रकाबगंज क्षेत्र में शादी की कई रस्म पूरी होने के बाद पर लड़का पक्ष ने शादी करने से इंकार कर दिया। दहेज में पांच लाख की मांग कर दी। लड़की पक्ष की ओर से रुपये देने में असमर्थता जताने पर रिश्ता तोड़ दिया। पीड़ित युवती ने आरोपी नितिन उर्फ निशांत सोनी निवासी महरूम पाड़ा रकाबगंज एवं उसके परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीड़ित युवती ने बताया उसके परिजनों ने नितिन नामक युवक से शादी तय की थी। बिना दहेज के रिश्ता तय हुआ था। सामाजिक प्रक्रिया के तहत जयमाला सहित सभी कार्यक्रम पूरे हो चुके थे। युवती का आरोप है नितिन के परिजनों ने बिना दहेज शादी को गलत बताते हुए उसके माता-पिता पर दहेज में Rs.5 लाख रुपये देने का दबाव बनाया। रकम न देने पर शादी से इंकार कर दिया। विवाह समारोह को मजाक बना दिया गया। पी...