देहरादून, मई 19 -- अंग्रेजी के प्रख्यात लेखक पद्मभूषण रस्किन बॉन्ड ने अपना 91वां जन्मदिन लंढौर कैंट स्थित घर में बड़ी सादगी के साथ मनाया। वह हर साल अपना जन्मदिन मॉल रोड स्थित कैंब्रिज बुक स्टोर में देशी-विदेशी प्रशंसकों के साथ मनाते थे, लेकिन पहलगाम हमले के विरोध स्वरूप उन्होंने घर पर रहकर परिवार के सदस्यों के साथ जन्मदिन मनाया। इससे उनके प्रशंसकों में भी मायूसी रही। रस्किन बॉन्ड के पोते राकेश बॉन्ड ने बताया कि उन्हें अपनी तीन रचनाओं 'हाउ टू बी योर वॉक विद मी, 'गार्डन ऑफ मेमोरीज 'अनादर डे इन लंढौर भी जन्मदिन पर रिलीज करनी थी, लेकिन इसे टाल दिया गया। उन्होंने सोमवार को सिर्फ पेंगुएन प्रकाशन से प्रकाशित पुस्तक लाइफस मैजिक मूवमेंट पर हस्ताक्षर कर रिलीज किया। घर में भी पारिवारिक सदस्यों के बीच सादगी के साथ केक काटा। आमतौर पर वह हर जन्मदिन पर ...