देहरादून, नवम्बर 26 -- रस्किन बॉड फाउंडेशन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि देश को आजाद करने के बाद संविधान बनाने के लिए 28 कमेटियां बनाई गई थीं। कमेटी के अध्यक्ष डा. भीमराव अंबेडकर समेत समिति के कई सदस्य मसूरी आए थे। बुधवार को मसूरी में भारतीय संविधान दिवस पर आयोजित कार्यशाला का उद्घाटन एसडीएम राहुल आंनद, अधिवक्ता आर्यनदेव उनियाल, विदूषि उनियाल, इंद्राणी पांधी, व सिद्धार्थ बॉड ने किया। एसडीएम राहुल आनंद के साथ मसूरी की विकराल होती समस्याओं खास कर अवैध निर्माण सहित अन्य विषयों पर सवाल पूछे गये।उन्होंने बताया कि जो अवैध निर्माण हो रहे है उनपर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि संविधान को समझे, जाने व उसके संरक्षण का प्रयास करें। गोपाल भारद्वाज ने कहा कि मसूरी जागरूक शहर है जहां इस तरह की गोष्ठियां होती हैं। उन्होंने कहा ...