हाथरस, अक्टूबर 15 -- - कोतवाली सदर इलाके के गिजरौली स्थित प्रेम रघु हॉस्पीटल प्रशासन पर लगाया जा रहा लापरवाही का आरोप - हालत ज्यादा खराब होने पर आनन-फानन में अस्पताल की एम्बुलेंस से महिला को आगरा कर दिया था रेफर - यहां पर एक निजी अस्पताल में महिला को डॉक्टर ने किया मृत घोषित - आगरा से लौट कर प्रेम रघु अस्पताल पहुंचे परिजन तो अस्पताल का स्टाफ मिला गायब - महिला की मौत से गुस्साए परिवार के लोग अस्पताल के बाहर बैठे, किया हंगामा - सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा हाथरस। शहर के आगरा रोड गिजरौली निवासी महिला का प्रेमरघु हॉस्पीटल में रसौली का ऑपरेशन हुआ। ऑपरेशन के तीसरे दिन महिला की हालत एकदम से खराब हो गई। उसे अस्पताल की इम्बुलेंस से आगरा रेफर कर दिया गया। यहां के एक निजी अस्पताल में महिला को मृत घो...