नई दिल्ली, अगस्त 12 -- मसाले, भारतीय रसोई की जान हैं। ये महज खाने का स्वाद बढ़ाने का ही काम नहीं करते बल्कि कई बीमारियों को भी कोसों दूर रखते हैं। आपको जानकारी हैरानी होगी लेकिन कुछ मसाले तो ऐसे भी हैं, जो कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से बचने में भी मदद करते हैं। ऐसा हमारा नहीं बल्कि कैंसर स्पेशलिस्ट डॉ तरंग कृष्णा का कहना है। डॉक्टर कहते हैं कि अगर आपकी डेली डाइट में ये मसाले शामिल हैं, तो कैंसर होने का खतरा काफी हद तक कम हो जाता है। ये सभी मसाले आपकी इम्यूनिटी को मजबूत बनाने का काम करते हैं, जिस वजह से शरीर कई बीमारियों से लड़ने में सक्षम हो जाता है। आइए जानते हैं इन मसालों के बारे में, ताकि आप भी इन्हें अपने खानपान में शामिल कर सकें।हल्दी है बेहद गुणकारी डॉक्टर तरंग कृष्णा कहते हैं कि अपनी डाइट में हल्दी को जरूर शामिल करना चाहिए। हल्दी बॉ...