आगरा, नवम्बर 24 -- थाना सिकंदरपुर वैश्य क्षेत्र के गांव नरेठी में सोमवार की सुबह घर में चाय बनाते समय गैस लीक होने से आग लग गई। अचानक आग की लपटें उठते देख घर में चीखपुकार शुरू हो गई। आग बुझाने के प्रयास में चार लोग झुलस गए, जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग पर नियंत्रण पाए जाने तक घरेलू सामान भी पूरी तरह से जल गया। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया है। परिजनों के मुताबिक नरैठी गांव निवासी 27 वर्षीय रुचि पत्नी राहुल चौहान सोमवार की सुबह घर पर रखे गैस चूल्हे पर चाय बना रहीं थी। तभी अचानक पाइप से गैस लीक होने लगी और सिलेंडर ने आग पकड़ ली। आग ने घर में रखे सामान को चपेट में लेना शुरू कर दिया। रुचि की चीखपुकार सुनकर परिवार के लोग दौड़कर पहुंच गए और आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए। इस दौरान आग की चपेट म...