नई दिल्ली, जनवरी 30 -- बाजार से कुछ भी खाने का समान खरीदते वक्त या रसोई में लंबे समय से रखा हुआ कोई भी फूड आइटम इस्तेमाल करने से पहले, हममें से अधिकतर लोग उसकी एक्सपायरी डेट जरूर चेक करते हैं। फूड लेबल पर लिखी बाकी जानकारी लोग भले ही इग्नोर कर दें लेकिन आज इतनी जागरूकता तो हो ही गई है कि प्रोडक्ट की एक्सपायरी डेट के बारे में सब जानते हैं। इसका सीधा-सीधा मतलब होता है कि किस चीज को आप कितने दिनों तक इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि ऐसा जरूरी नहीं कि हर प्रोडक्ट को आप एक निश्चित समय तक ही इस्तेमाल कर पाएं। यानी ऐसे बहुत से फूड आइटम हैं जिनकी कोई एक्सपायरी डेट नहीं होती और आप उन्हें बेझिझक सालों तक इस्तेमाल कर सकते हैं। तो चलिए आपकी रसोई में रखे कुछ ऐसे ही फूड आइटम्स के बारे में जानते हैं।सालों तक खराब नहीं होती चीनी चीनी का इस्तेमाल तो लगभग हर ...