संभल, दिसम्बर 9 -- नखासा थाना क्षेत्र के मोहल्ला रुकनुद्दीन सराय में सोमवार की सुबह रसोई में रखी तेजाब की बोतल खेलते समय तीन वर्षीय मासूम के ऊपर गिर गई। तेजाब से मासूम बुरी तरह झुलस गई। परिजन आनन-फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने हालत गंभीर होने पर रेफर कर दिया। शहर के मोहल्ला रुकनुद्दीन सराय निवासी मोहम्मद इरफान की तीन वर्षीय मासूम बेटी अक्शा नूर सोमवार दोपहर घर में खेल रही थी, वह खेलते समय रसोई में पहुंच गई। मासूमियत में उसने तेजाब की भरी बोतल उठा ली। बोतल हाथ से फिसलते ही ढक्कन खुल गया और पूरा तेजाब सीधा अक्शा नूर के शरीर पर गिर गया। तेजाब गिरते ही बच्ची दर्द से चीख पड़ी। उसकी चीख सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे तो मासूम बुरी तरह झुलसी हुई थी। परिजन घबराहट में उसे गोद में उठाकर तुरंत जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां ड्यूटी प...