नई दिल्ली, फरवरी 28 -- एक अध्ययन के मुताबिक महिलाएं औसतन अपनी जिंदगी के 18 साल रसोई में गुजार देती हैं। घर के जिस हिस्से में आप अपना इतना वक्त बिताती हैं, वह आपकी जरूरतों को पूरा करने वाला और आपकी पसंद के मुताबिक तो होना ही चाहिए। अगर आप भी अपनी रसोई में नई सुविधाओं को जोड़ने या उसमें बदलाव करने का मन बना रही हैं, तो पहले यह योजना बना लें कि आपको रसोई में क्या, कहां लगवाना है। कैसी लाइटें होनी चाहिए? कैसी सामग्री आप इस्तेमाल करेंगी और किस तरह का डिजाइन वहां अच्छा लगेगा...यह सब पहले से तय करें। अपनी ओर से पूरी तरह से रिसर्च करके नए बदलावों में निवेश करें ताकि आपका काम आसान हो सके और किचन भी खूबसूरत और व्यवस्थित हो जाए।दीवार रह सकें बेदाग रसोई में गैस के पीछे की दीवार अकसर दाग-धब्बों की भेंट चढ़ जाती है। ऐसे में रसोई में बदलाव करवाते वक्त बैक...