अमरोहा, नवम्बर 23 -- अमरोहा। खाना बनाते समय झुलसी महिला की दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। ससुराल और मायके पक्ष के लोगों ने मामले में किसी भी तरह की कार्रवाई से इनकार किया है। पोस्टमार्टम के बाद देर शाम तक शव घर पहुंचने की बात कही जा रही है। बिजनौर जिले के नहटौर निवासी शमीम व मोहमद हसीन ने करीब दस साल पहले अपनी बहन कैसर जहां की शादी कस्बा नौगावां सादात के मोहल्ला पापड़ी के रहने वाले अकरम के साथ की थी। अकरम पेशे से ड्राइवर है। दंपति के दो बेटे हैं। बड़ा बेटा आठ साल का है जबकि छोटे बेटे की उम्र छह साल है। बीती 15 नवंबर को खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में लीकेज होने से रसोई में आग लगने से कैसर जहां बुरी तरह झुलस गई थी। तभी से ससुराल पक्ष के लोग दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में उसका उपचार करा रहे थे। जहां शनिवार दोपहर करीब ...