मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 19 -- राष्ट्रीय मध्यान्ह भोजन रसोइया एकता मंच के तत्वावधान में रसोई माताओं और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने अपनी मांगों को लेकर तहसील में प्रदर्शन किया। इसके बाद अपनी मांगों का एक ज्ञापन एसडीएम राजकुमार भारती को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से बताया कि समिति अध्यक्षों को खत्म किया जाए, सरकार भोजन माताओं की सीधी भर्ती कराए। 60 वर्ष की होने पर भोजन माताओं का जो भी उस समय वेतन हो उसका आधा पेन्नान के रूप में दिया जाना चाहिए। जिला स्तर पर एसडीएम योजना को ठेकेदारी करने से रोका जाए। रसोई माताओं का मानदेय महीने के प्रथम सप्ताह में उनके निजी खाते में दिया जाए। स्कूल में तैनात रसोई माताओं के साथ दुर्घटना होने पर उनका उपचार के लिए पांच लाख रुपये का बीमा होना चाहिए। मानदेय कम से कम 15 हजार रुपये प्रति माह होना चाहिए। इसके अलावा आंगनबाड़ी क...