कटिहार, जून 11 -- मनिहारी नि स फतेनगर पंचायत के तीनकौड़िया गांव मे दो सगे भाइयो के बीच पुश्तैनी रसोई घर के विवाद मे हुई मारपीट मे महिला सहित आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं । पहले पक्ष के आजाद अली,सभीना खातुन, अकबर अली तथा खतीजा खातुन ने बताया कि इनके भाई बरकत जबरन पुश्तनी रसोई घर तोड़ने लगे। मना करने पर बरकत अपने पुत्रो के साथ मिलकर मारपीट करने लगे। सभी ने चाकू से भी वार कर दिया। जिसमे महिला के गाल पर चाकू लग गया है। वहीं दूसरे पक्ष के बरकत अली,उनकी पत्नी सोना भानू तथा सौतेली माता नईमा खातुन भी गंभीर रूप से घायल है। बरकत ने बताया कि सभी भाईयो के बीच पूर्व मे आपसी बटवारा हुआ था। जिसमे रसोई घर इनके हिस्से मे मिला था। मंगलवार को रसोई घर तोड़ने पर आजाद के लोगो ने मिलकर मारपीट किया है। जिसमे इनके सौतेली मां को गंभीर चोट लगी है । दोनो पक्...