मुजफ्फरपुर, मार्च 11 -- साहेबगंज, हिसं। थाना क्षेत्र के संस्कृत मध्य विद्यालय अहियापुर के रसोई घर का ताला तोड़कर सोमवार रात चोरों ने साढ़े पांच क्विंटल चावल चोरी कर लिया। प्रधानाध्यापक मनोज कुमार मिश्रा की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन की। मामले में प्रधानाध्यापक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि सहायक शिक्षक अशोक कुमार आनंद ने मंगलवार सुबह घटना की जानकारी दी। जब वह विद्यालय पहुंचे तो देखा कि रसोई घर का ताला टूटा हुआ और चावल के बोरे गायब हैं। पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...