देवरिया, दिसम्बर 4 -- महदहां, हिन्दुस्तान संवाद। सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के नदावर पुल के समीप रसोई गैस सिलेंडर लेकर जा रहे युवक की मनबढ़ों ने पिटाई कर दी। पिटाई का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होते ही पुलिस सक्रिय हो गई और मामले की जांच में जुट गई। हालांकि देर शाम तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी। मझौलीराज उपनगर का रहने वाला एक युवक औरंगाबाद की तरफ से रसोई गैस सिलेंडर लेकर अपने घर जा रहा था, अभी वह नदावर पुल पर पहुंचा था कि कुछ मनबढ़ युवक उसे रोक लिए और फिर पिटाई करने लगे। साथ रसोई गैस सिलेंडर फेंक दिया। लोगों ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराया। आरोपी युवक भी मझौलीराज के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मारपीट की इस घटना के पीछे के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

हिंदी हिन्दुस्त...