गोपालगंज, सितम्बर 27 -- कुचायकोट। स्थानीय थाना क्षेत्र के भठवां रूप गांव में शनिवार की शाम अचानक रसोई गैस रिसाव से आग लग गई। घटना के समय घर में खाना बन रहा था। गैस का रिसाव होते ही तेज धमाके के साथ आग भड़क उठी और मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आग की चपेट में सबसे पहले रमावती देवी आ गईं। मां को जलते देख उनका बेटा अभिषेक कुमार और बेटी निधि कुमारी उन्हें बचाने दौड़े। लेकिन कोशिश करते-करते दोनों भी आग की लपटों में घिर गए। घटना इतनी अचानक हुई कि घरवाले कुछ समझ ही नहीं पाए। ग्रामीणों ने शोर मचाकर आग पर काबू पाया और तीनों घायलों को आनन-फानन में स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। डॉक्टरों ने बताया कि तीनों को झुलसने की वजह से इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया है और लगातार चिकित्सकों की देखरेख में इलाज चल रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर सम...