संतकबीरनगर, नवम्बर 21 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के धनघटा तहसील क्षेत्र में पिछले कई दिनों से रसोई गैस की गंभीर किल्लत बनी हुई है। गैस नहीं मिलने से उपभोक्ता परेशान होकर एक केंद्र से दूसरे केंद्र तक भटक रहे हैं। वहीं गैस की कमी का फायदा उठाते हुए कई निजी दुकानों ने कीमतें बढ़ा दी है, जिससे आम उपभोक्ताओं की समस्याएं और बढ़ गई हैं। उपभोक्ता मजबूरी में महंगे दामों पर प्राइवेट दुकानों से सिलेंडर खरीदने को विवश हैं। बताया जा रहा है कि क्षेत्र की अधिकांश गैस एजेंसियों पर पिछले कई दिनों से गैस सप्लाई करने वाली गाड़ियां नहीं पहुंच रहीं, जिसके चलते एजेंसियों पर गैस मिलना लगभग असंभव हो गया है। हालात इतने खराब हैं कि लोगों को 2014 से पहले की गैस आपूर्ति की भयावह स्थिति याद आने लगी है। जो गाड़ियां कुछ दिन पहले तक घर-घर गैस पहुंचा...