रुडकी, जुलाई 17 -- गुरुवार को हरिद्वार प्लांट से रसोई गैस लेने के लिए एजेंसियों में मची मारामारी के बाद उपभोक्ताओं को कुछ राहत जरूर मिली है। लेकिन, लोनी प्लांट से गैस न पहुंचने के कारण आने वाले दिनों में उपभोक्ताओं के सामने रसोई गैस का संकट खड़ा होना तय माना जा रहा है। उधर, तेल कंपनी लगातार शासन से संपर्क कर रसोई गैस की गाड़ियों को निकलवाने की मांग कर रही है। कांवड़ यात्रा शुरू होने के साथ ही शहर के साथ गढ़वाल मंडल में रसोई गैस की किल्लत होने का अंदेशा पूर्व से ही लगाया जा रहा था। तेल कंपनी ने संकट के समय में लोनी, करनाल, काशीपुर व सितारगंज के प्लांट से गैस मंगाने की व्यवस्था की थी। लेकिन, पुलिस प्रशासन की सख्ती के कारण इन प्लांट की गाड़ी हरिद्वार प्लांट तक नहीं पहुंच पा रही है। एक दिन पहले तेल कंपनी ने कहा था कि हरिद्वार प्लांट पर करीब द...