नोएडा, जुलाई 18 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित पंचशील ग्रीन्स-2 सोसाइटी के फ्लैट की रसोई में शॉर्ट सर्किट के कारण चिमनी में आग लग गई। आग लगने के कारण रसोई में रखा सामान जल गया। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। सोसाइटी में रहने वाले दीपांकर ने बताया कि परिसर के बी-4 टावर के फ्लैट नंबर 1306 में एक महिला रसोई में काम कर रही थी, तभी अचानक चिमनी में शॉर्ट सर्किट हुआ और तेज चिंगारी के बाद आग लगनी शुरू हो गई। महिला ने तुरंत फ्लैट से बाहर निकाल कर अपनी जान बचाई और मेंटेनेंस प्रबंधन और आसपास के लोगों को आग लगने की सूचना दी। मेंटेनेंस प्रबंधन के कर्मचारियों ने फ्लैट में पहुंचकर फायर उपकरणों की मदद से आग पर काबू पाया। इस दौरान चिमनी जलकर राख हो गई। साथ ही आसपास रखा अन्य सामान भी जल गया। वहीं, फ्लैट में और किसी चीज को नुकसान नह...