गाज़ियाबाद, जुलाई 18 -- ट्रांस हिंडन। रामप्रस्थ सोसाइटी स्थित एक फ्लैट में शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे रसोई में लगी चिमनी में आग लग गई। रसोई में लगी आग धीरे-धीरे फ्लैट के अन्य हिस्सों में भी फैलने लगी। आग लगते ही फ्लैट मालिक भारत कोचर ने सोसाइटी के लोगों के साथ मिलकर पांच फायर उपकरण की मदद से आग पर काबू पा लिया। सोसाइटी में ही रहने वाले शिव गर्ग ने तत्काल दमकल विभाग को घटना की सूचना दी। वहीं, रामप्रस्थ विकास सेवा समिति के प्रधान कंवलजीत सिंह सिक्का की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया था। घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...