जामताड़ा, जुलाई 13 -- बिंदापाथर, प्रतिनिधि। फतेहपुर प्रखंड अंतर्गत पहाड़गोड़ा संकूल मे रविवार को रसोईया सह सहायिका की एक दिवसीय गैर आवासीय पुनश्चर्या प्रशिक्षण सम्पन्न हुई। प्रशिक्षक के तौर पर संकूल साधन सेवी श्याम सुन्दर पंडित उपस्थित हुए।मौके पर श्री पंडित ने बताया कि पहाड़गोड़ा संकूल के कूल सत्रह विद्यालयो के 31 रसोईया सह सहायिका प्रशिक्षण मे भाग लिए।मौके पर प्रशिक्षक श्याम सुन्दर पंडित ने एमडीएम संचालन के लिए महत्वपूर्ण बिंदुओं की जानकारी दी। वहीं विद्यालयों में मध्याह्न भोजन कार्यक्रम की अवधारणा, उद्देश्य एवं सफल क्रियान्वयन को लेकर अहम जानकारी प्रदान की।वही मध्याह्न भोजन तैयार करने में स्वच्छता और सुरक्षा तरीकों पर प्रशिक्षण दिया।इसके अलावा पोषण मूल्यों, स्थानीय पोषक तत्वों और पोषण वाटिका के उपयोग के बारे में जागरूकता बढ़ाने की बात क...