गढ़वा, जुलाई 13 -- कांडी। प्रखंड के संकुल संसाधन केंद्र राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय शिवपुर में रविवार को झारखंड शिक्षा परियोजना रांची के निर्देशानुसार एक दिवसीय रसोईया- संयोजिका का पुनश्चया प्रशिक्षण रिफ्रेशर ट्रेनिंग आयोजित किया गया। यह ट्रेनिग संकुल साधन सेवी धर्मेन्द्र कुमार दुबे ने दिया। प्रशिक्षण में सभी विद्यालयों के रसोइया व संयोजिका शामिल हुए। सभी को पीएम पोषण मध्याह्न भोजन योजना की व्यक्तिगत स्वच्छता, सामूहिक स्वच्छता, रसोईघर की स्वच्छता, छात्रों की स्वच्छता के अलावा भोजन की व्यवस्था, गुणवत्ता, रखरखाव को लेकर विस्तृत जानकारी दी गई l प्रशिक्षण में उत्क्रमित मध्य विद्यालय शिवपुर, देवडीह, राणाडीह, सोहगड़ा, अधौरा, प्राथमिक विद्यालय बहेरा, हरिजन टोला, तेलियानिजामत सहित शिवपुर संकुल के सभी विद्यालयों के रसोईया व संयोजिका शामिल थे।

ह...