अमरोहा, सितम्बर 25 -- जोया, संवाददाता। ब्लाक क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में सर्पदंश की तीन घटनाएं सामने आई हैं। हालत बिगड़ने के बाद सभी को परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका इलाज चल रहा है। डिडौली थाने में रसोईया का काम करने वाले गांव निवासी प्रशांत कुमार को सोमवार देर शाम घर लौटते समय सांप ने डस लिया। जानकारी पर परिजनों ने प्रशांत को बराबर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। दूसरी घटना क्षेत्र के गांव मूंढा ईम्मा की है। गांव के रहने वाले मोहम्मद रिहान की पत्नी नगमा को रसोई में खाना बनाते समय अचानक सांप ने डस लिया। दहशत में वह बेहोश हो गईं। परिजनों ने उन्हें आनन-फानन में मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका इलाज चल रहा है। तीसरी घटना क्षेत्र के नूरी मुबारकपुर गांव में हुई। यहां के रहने वाले किसान शमशाद हुसैन म...