पलामू, मार्च 24 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। झारखंड राज्य विद्यालय रसोईया संघ पलामू इकाई की बैठक में अपनी मांगों को लेकर एक मई मजदूर दिवस पर समाहरणालय परिसर में प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया। कचहरी परिसर में रविवार आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष अनीता देवी ने कहा कि रसोइयों को दैनिक मजदूरी भी नहीं मिल रहा है। ऊपर से रसोइयों को शोषण का शिकार होना पड़ रहा है। स्कूल में सरकार महत्वाकांक्षी योजना मध्यान्ह भोजन सुचारू रूप से संचालित कर रही हैं। इसके बावजूद भी रसोइयों को हक और अधिकार से सरकार दूर रखी है। उन्होंने कहा कि सरकार मईयां को सम्मान और रसोईया को अपमान कर रही है। उन्होंने कहा की प्रमुख मांगों में रसोइयों के नियुक्ति लिए नियमावली बनाने, ड्रेस कोड उपलब्ध कराने, रसोइयों के ऊपर खाना बनाने के अलावा स्कूल के साफ सफाई करने पर दब...