लखीसराय, जून 21 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के नया बाजार पंजाबी मुहल्ला स्थित अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ भवन में शुक्रवार को बिहार राज्य विद्यालय रसोईया संघ एक्टू जिला इकाई की बैठक रसोईया उषा देवी की अध्यक्षता एवं कंचन देवी के संचालन में हुई। जिसमें सरोज चौबे महासचिव बिहार राज्य विद्यालय संघ एक्टू के नाम 19 मई 2025 पत्रांक 1203 दिया गया। इसके आलोक में जिले के तमाम बीआरसी केंद्र पर पत्र की प्रति 25 जून को जलते हुए विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया। रसोईया संघ जिला प्रभारी शिवनंदन पंडित ने बताया कि अब तो निश्चित ही हो गया सरकार हमारी मांग नहीं मानी जारी है तो नौ जुलाई को एक दिवसीय हड़ताल होकर ही रहेगा। सरकार रसोईया को नजर अंदाज करना छोड़ दे। क्योंकि बीते माह सरकार बजट में रसोईया का कोई जिक्र नहीं किया। जिससे रसोईया सघं ...