सिमडेगा, जुलाई 13 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। रसोईयां संघ की बैठक रविवार को हुई। बैठक बीरु कम्पलेक्स परिसर में हुई। बैठक की अध्यक्षता मायवती देवी ने की। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश अध्यक्ष अजीत प्रजापति उपस्थित थे। बैठक में निर्णय लिया गया कि सदस्यता अभियान चला कर सभी रसोइया संयोजिका को जोड़ कर संकुल प्रभारी चयन करना है जिसमें पांच सदस्य रहेगें। उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत करना है। और जिला कमिटी को जोड़ना है। उन्होंने कहा कि सभी रसोइयां को अस्थाई करण करने कि विद्यालय में फार्म भरा गया है। उसकी छाया प्रति बीआरसी से उपलब्ध करके प्रखंड बैठक बुलाकर फाइल बना कर सभी रसोइया को वितरण किया जाएगा। बैठक में जिलाध्यक्ष संध्या देवी, माईकल खेस, आशा डुंगडुंग, सोसनती कंडुलना, मोनिका खेस, सलोमी तोपनो सहित संघ के सभी सदस्य उपस्थित थे।

ह...