लखीसराय, जनवरी 29 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। बिहार राज्य विद्यालय रसोइया संघ, ऐक्टू के बैनर तले रसोईया ने केआरके मैदान से नारेबाजी करते हुए मंगलवार को जिला समाहरणालय पहुंच धरना दिया। समाहरणालय के मुख्य द्वार के पास डीएम के बाहर निकलता देख सभी रसोईया वाहन के आगे आकर रोक लिया। जिसके बाद डीएम से मांग पत्र दिखाते हुए पराु करने की गुहार लगाई। डीएम के आश्वासन के बाद सभी धरना स्थल पर पहुंचकर प्रदर्शन किया। इस दौरान रसोइयों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने, मानदेय 10 रूपया तत्काल करने, मध्याह्न भोजन योजना से एनजीओ को बाहर करने, मानदेय दस महीना के बदले 12 महीना करने करने, रिटायरमेंट बेनीफिट देने, ड्रेस में दो जोड़ी सूती साड़ी देने आदि 11 सूत्रीय मांगों पर प्रदर्शन किया गया। जुलस का नेतृत्व बिहार राज्य विद्यालय रसोइया संघ, ऐक्टू की महासचिव सरोज चौबे न...