लखीसराय, जून 30 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। बिहार मिड-डे मील वर्कर्स यूनियन लखीसराय जिला कमिटी की बैठक नया बाजार के एक रेस्ट हाउस में रविवार को बबीता देवी के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। संबोधित करते हुए सचिव रंजीत कुमार अजीत ने बताया कि बैठक में मुख्य रूप से 09जुलाई को राष्ट्रव्यापी हड़ताल को लेकर जिले में रसोईया हडताल पर जाने का निर्णय किया। क्योंकि सरकार बार-बार अस्वासन दे कर मानदेय के सवाल पर झुठला रही है जो श्रम कानून का उल्लंघन है। यूनियन के आवाहन पर एक दिवसीय हडताल से सरकार नहीं सुनी तो अनिश्चितकालीन हड़ताल भी होगा। उन्होंने कहा कि सरकार को 9 बिन्दुओं पर सुनवाई करते हुए इन मांगों जिसमें मजदूर विरोधी चार श्रम संहिता रद्द करने, रसोईया को सरकारी कर्मचारी के साथ न्यूनतम मासिक मानदेय 26 हजार लागू करने, 10 माह के बजाय 12 महीना का मानदेय का भुग...