पूर्णिया, अगस्त 21 -- मीरगंज, एक संवाददाता। धमदाहा प्रखंड अंतर्गत सरसी पंचायत के छर्रापट्टी वार्ड नंबर 10 में बजरंगबली स्थान के समीप सर्पदंश से एक 30 वर्षीय महिला की मौत हो गई। मृतका अमित कुमार सिंह की पत्नी रेणु देवी थी। परिजनों ने बताया कि मृतक मंगलवार शाम करीब 5 बजे अपने घर के रसोईघर में चाय बना रही थीं। इसी दौरान अचानक उनके दाहिने पैर में जहरीले सांप ने काट लिया। परिजन उसे पूर्णिया ले जा रहा था लेकिन रास्ते में ही मौत हो गई। घटना की खबर मिलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। बताया जाता है कि मृतका महिला को तीन छोटे-छोटे बच्चें हैं l घटना की जानकारी मिलते ही सरसी थाना की पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया भेज दिया गया है l

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...