संतकबीरनगर, जुलाई 9 -- संतकबीरनगर, हिटी। महुली क्षेत्र के स्थानीय कस्बा स्थित एक घर के किचन में रखे सिलेंडर में आग लग गई। जिससे अफरा तफरी मच गई। किसी तरह मौजूद माँ -बेटी भागकर घर से बाहर निकली। कुछ लोगों ने प्रयास कर आग को बुझाया। तब जाकर लोगो ने राहत की सांस ली। महुली कस्बा निवासी लाल जी शर्मा की पत्नी अपनी बच्ची के साथ घर पर मौजूद थी। देर शाम करीब सात बजे वह रसोईघर में भोजन तैयार कर रही थीं। इसी दौरान गैस सिलेंडर में आग लग गई। माँ बेटी चीखते चिल्लाते हुए घर से बाहर निकली। कुछ लोग बचाव के लिए पहुंचे। अथक प्रयास के बाद आग को नियंत्रित किया। तब जाकर लोगो ने राहत की सांस ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...