महाराजगंज, अप्रैल 30 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिले में राष्ट्रीय मध्याह्न भोजन योजना में कार्यरत रसोइयों ने धरना-प्रदर्शन कर प्रशासन को सात सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष संध्या ने की। रसोइयों ने आरोप लगाया कि उन्हें जनसंख्या के आधार पर कार्य से हटाया जा रहा है। इससे उनकी आजीविका पर संकट खड़ा हो गया है। रसोइयों ने कहा कि वे वर्षों से स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में बिना नियमित वेतन के काम कर रही हैं, फिर भी उनसे सफाई, चुनाव और अन्य सरकारी कामों में भी जबरन ड्यूटी कराई जाती है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मांगें जल्द पूरी नहीं हुईं तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। रसोइयों का कहना है कि जनसंख्या के आधार पर उन्हें कार्य से हटाया जा रहा है, जबकि वे भोजन के साथ-साथ आंगनबाड़ी, चुनाव, पोलिंग बूथ व अन्य सरकारी कामों में भी योगदान दे...