लखीमपुरखीरी, जुलाई 8 -- 16 जून को जारी पेयरिंग ऑफ स्कूल के शासनादेश के खिलाफ रसोइयों ने विलोबी मेमोरियल प्रांगण में धरना प्रदर्शन किया। मंगलवार को संयुक्त रसोईया मोर्चा उत्तर प्रदेश के बैनर तले प्रदर्शन कर जिलाधिकारी लखीमपुर के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को एक मांग पत्र सौंपा गया। रसोईया मोर्चा के प्रदेश महामंत्री कैलाश कुमार ने कहा कि उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषदीय विद्यालयों में चल रही पेयरिंग और मर्जर की प्रक्रिया रुकनी चाहिए और किसी भी विद्यालय को बंद नहीं करना चाहिए। अगर बंद करना ही है तो मधुशाला बंद करिए विद्यालय नहीं। मोर्चा की जिला अध्यक्ष ऊषा गुप्ता ने कहा कि पेयरिंग और मर्जर वाले बंद विद्यालयों को फिर से संचालित करवाया जाए। स्कूल बंद होने पर सरकार शिक्षकों को तो दूसरे स्कूलों में समायोजित कर लेगी लेकिन रसोइयों के लिए ...