सीतामढ़ी, फरवरी 28 -- सीतामढ़ी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला मध्याह्न भोजन रसोईया संघ के बैनर तले एमडीएम के रसोइयों ने गुरुवार को वेतन वृद्धि सहित 11 सूत्री मांगों को लेकर आंबेडकर स्थल डुमरा धरना प्रदर्शन किया। संघ के जिला उपाध्यक्ष प्रदीप राय की अध्यक्षता में आयोजित धरना में विभिन्न स्कूलों में कार्यरत रसोईयों ने भाग लिया। अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला सचिव दिलीप कुमार शाही ने रसोइया के मांगों का समर्थन करते हुए रसोईयों को 10 महीने के बजाय 12 महीने का वेतन देने की मांग राज्य व केन्द्र सरकार से की। उन्होंने कहा कि अरुणाचल प्रदेश समेत अन्य राज्यों में रसोईयों को प्रतिमाह 13 हजार रुपए समेत अन्य सुविधाएं देय है। पार्वती देवी ने कहा कि रसोइया को जानवर से भी बद्तर समझा जा रहा है। प्रतिमाह 1650 रु मानदेय ऊंट के मुंह में जीरा के समान है।...