लखीमपुरखीरी, फरवरी 28 -- जिले के कोषागार पोर्टल में तकनीकी समस्या ठीक न होने से रसोइयों का पांच माह का वेतन लटका है। जिसे लेकर संगठन ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन भेज कर बकाया मानदेय का भुगतान कराए जाने की आवाज बुलंद की है। रसोइया जन कल्याण समिति के पदाधिकारी का कहना है कि जिले के परिषदीय स्कूलों में कार्यरत रसोइयों को अक्टूबर 2024 से फरवरी 2025 तक पांच माह से बकाया मानदेय नहीं मिला है बताया जा रहा है कि कोषागार पोर्टल में तकनीकी समस्या ठीक न होने के कारण रसोइयों को मानदेय नहीं मिला, आर्थिक तंगी से परेशान रसोइया दूसरा से उधार, कर्ज लेकर परिवार चलाने को विवश हैं जबकि होली का त्योहार करीब आ रहा है।अगर मानदेय न मिला तो उनकी होली सुनी रहेगी। जिससे उनमें रोष व्याप्त है। 5 मार्च तक मानदेय न मिला तो समस्त रसोइयां मिड डे मील योजना का संच...