छपरा, अगस्त 1 -- छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मध्याह्न भोजन योजना के तहत कार्यरत रसोइयों के मानदेय में राज्य सरकार द्वारा दोगुनी बढ़ोतरी किए जाने पर जिलेभर में खुशी की लहर है। अब तक Rs.1650 मासिक मानदेय पाने वाले रसोइयों को Rs.3300 प्रति माह मिलेगा। आदर्श मध्य विद्यालय रतनपुरा, छपरा में कार्यरत 12 रसोइयों ने इस फैसले का स्वागत करते हुए सरकार को धन्यवाद दिया। रसोइयों ने कहा कि यह फैसला उनके मनोबल को बढ़ाएगा और अब वे और भी लगन से कार्य करेंगी। हालांकि रसोइयों ने यह भी मांग की कि मानदेय कम से कम Rs.5000 होना चाहिए। प्रधानाध्यापक सह प्रधान सचिव, सारण जिला प्राथमिक शिक्षक संघ सुरेंद्र सिंह ने भी सरकार के इस कदम की सराहना की। खुशी व्यक्त करने वालों में रसोइया संगीता देवी, गुड्डी, मुन्ना देवी, रीता देवी, प्रभावती देवी, अजमेरी खातून, रेखा देवी, ज...