बिहारशरीफ, सितम्बर 19 -- सभी वार्डन ने डीईओ को पत्र लिखकर मांगी बंद करने की अनुमति बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों के कर्मी और रसोइया एक महीने से हड़ताल पर है। अब छात्राओं ने भी भोजन बनाने से इनकार कर दिया है। इससे स्कूल में ताला लगने की नौबत आ गयी है। सभी वार्डन से सामूहिक रूप से डीईओ आनंद विजय को पत्र लिखकर स्कूल में छुट्टी देने और ताला बंद करने की अनुमति मांगी है। वार्डन कुमारी अनिता रानी, कुमारी निभा सिन्हा, आभा कुमारी सिन्हा, कुमारी एलिजा सिन्हा, संगीता कुमारी, रश्मि आदि ने पत्र में बताया कि अब तक किसी तरह काम चलाया जा रहा था। अब हालात बेकाबू हो गये हैं। भोजन नहीं मिलने से अभिभावक गुस्से में हैं। अभिभावक स्कूल में हंगामा कर रहे हैं। दो महीने से वार्डन, लेखापाल और शिक्षिकाओं को वेतन नहीं मिला...