लखीसराय, मई 12 -- बड़हिया, एक संवाददाता। राष्ट्रीय मध्याह्न भोजन रसोईया फ्रंट के तत्वावधान में रविवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में शिक्षांचल क्षेत्र के रसोइयों की एक बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता संगठन के प्रदेश सचिव राजेश कुमार ने की। जिसमें प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में कार्यरत रसोइयों ने भाग लिया। बैठक में रसोइयों के अधिकारों, कर्तव्यों और उनकी लंबित मांगों पर चर्चा की गई। मुख्य रूप से रसोइयों के मानदेय में बढ़ोतरी को लेकर गहन विचार विमर्श हुआ। प्रदेश सचिव राजेश कुमार ने रसोइयों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार रसोइयों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। उन्होंने बताया कि संगठन द्वारा 7 मार्च 2025 को पटना के गर्दनीबाग में भूख मिटाओ, हक दिलाओ महाधरना का आयोजन किया गया था। जिसमें नेता प्रतिपक्ष भी शामिल हुए थे...