मऊ, अगस्त 23 -- मऊ। परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए भोजन तैयार कर पेट भरने का काम करने वाली रसोइयों को रक्षाबंधन, जन्माष्टमी के बाद हरितालिका तीज और गणेश चतुर्थी भी फीकी नजर आने लगी है। जिले के 1208 बेसिक स्कूलों में कार्यरत 4044 रसोइयों को अप्रैल माह से मानदेय नहीं दिया गया है। विभाग के मुताबिक बजट के अभाव में रसोइयों का मानदेय रुका हुआ था। लेकिन अब ग्रांट आ गई है, जल्द ही भुगतान हो जाएगा। जिले के 1208 परिषदीय स्कूलों में मध्याह्न भोजन योजना के तहत भोजन बनाने के लिए रसोइयों की तैनाती की गई है। शुरू में इन्हें केवल एक हजार रुपये प्रति माह मानदेय पर रखा गया, लेकिन बाद में दो हजार रुपये कर दिया गया। हालांकि, इन्हें कभी भी समय से मानदेय नहीं मिलता है। जनपद के परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों पर चार हजार से अधिक रसोइय...