मधुबनी, जनवरी 21 -- खजौली, निज प्रतिनिधि। बिहार सरकार के शिक्षा विभाग अंतर्गत मध्याह्न भोजन योजना निदेशालय ने स्पष्ट निर्देश जारी किया है कि विद्यालयों में कार्यरत रसोईया-सह-सहायक से मध्याह्न भोजन योजना से इतर कोई अन्य कार्य नहीं लिया जाएगा। निदेशक विनायक मिश्र ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र जारी कर इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने को कहा है। निदेशालय से पूर्व में जारी आदेश में भी यह स्पष्ट किया गया था कि रसोईया-सह-सहायक से केवल मध्याह्न भोजन बनाने, बच्चों को भोजन परोसने तथा बर्तन की साफ-सफाई जैसे कार्य ही लिए जाएं। इसके बावजूद बिहार राज्य मध्याह्न भोजन योजना रसोईया संघ के माध्यम से शिकायतें मिली हैं कि कई विद्यालयों में उनसे विद्यालय परिसर की सफाई, कमरों में झाड़ू लगवाने तथा शौचालय की सफाई जैसे कार्य कराए जा रहे हैं। नि...