मधुबनी, फरवरी 23 -- झंझारपुर। सरकारी कर्मचारी घोषित करने सहित अन्य मांगों को लेकर मिड डे मील की रसोइया आंदोलन रत है। रविवार को झंझारपुर के प्रखंड स्थित स्कूल परिसर में रसोइया संघ की बैठक हुई। निर्णय लिया गया कि बिहार विधानसभा का घेराव किया जाएगा। इसके लिए तीन और चार मार्च की तिथि तय की गई है। बैठक की अध्यक्षता अफसाना खातून कर रही थी। बैठक में बिहार राज्य रसोइया मिड डे मील के प्रभारी दिलीप झा और विजय पासवान पहुंचे हुए थे। उन्होंने कहां की रसोइया आज सबसे गरीबी में अपना जीवन यापन कर रही है। भारी आर्थिक संकटों से जूझ रहा है। उनको न्युनतम मजदूरी नहीं दिया जा रहा है। प्रेम कांत दास ने कहा कि रसोइया को स्थाई करने, चतुर्थवर्गीय कर्मचारी का दर्जा देने, सुरक्षा स्कीम के तहत 3000 रुपए रिटायरमेंट पैकेज देने में डबल इंजन की सरकार अब तक फेल है। मांगो क...