सीतामढ़ी, फरवरी 10 -- सीतामढ़ी। जिला मध्याह्न भोजन रसोईया संघ की बैठक नगर उद्यान में रविवार को जिला अध्यक्ष श्याम नंदन चौधरी की अध्यक्षता में हुई। बैठक मेंजिला संयोजक प्रदीप राय ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार रसोईया को जानवर से भी बदतर समझती है। 12 में 10 महीने का ही 1650 रुपया प्रतिमा की दर से मानदेय मिलता है जो ऊंट के मुंह में जीरा के समान है। जबकि केरल में 9000, अरुणाचल प्रदेश में 13000, दिल्ली पंजाब इत्यादि राज्यों में 7000 रु प्रतिमाह वेतन मिलता है। बैठक में सर्वसम्मति से दिनांक 27 फरवरी को जिला मुख्यालय अंबेडकर स्थल डुमरा पर विशाल धरना तथा 3 एवं 4 मार्च को बिहार विधानसभा , पटना का घेराव करने का निर्णय लिया गया। बैठक में नागेश्वर राय, राम कृत रावत, नवल मंडल,राम इकबाल कापर , रामचेला रावत, राजकिशोर महतो, हरेंद्र झा, वीरेंद्र शाह, मंजू...