बलिया, जून 28 -- बलिया। रसोइया संघ ने शनिवार को बीएसए और डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा और बैठक की। इस दौरान वक्ताओं ने शासन की ओर से राजकीय प्राथमिक एवं कम्पोजिट विद्यालय को बन्द किए जाने के आदेश जारी किए जाने के बाद विद्यालय में कार्यरत रसोइयों को जबरन निकालने की दी जा रही धमकी को अनुचित बताते हुए जिलाधिकारी और मुख्यमंत्री से रसोइयों की रक्षा किए जाने की गुहार लगाई तथा पहले की उन्हें कार्य करने देने की मांग की। साथ ही शासन की निति एवं निजीकरण का विरोध करते हुए शासन से निति एवं निजीकरण की व्यवस्था को तत्काल बंद करने की गुहार लगाई। चेतावनी दी कि अन्यथा संगठन आंदोलन को बाध्य होगा। रेनू शर्मा, विमला भारती, संजू ठाकुर, आशा देवी, बिन्दू यादव, राजेन्द्र कुमार वर्मा, डॉ. तेज बहादुर ठाकुर, चन्द्रमा प्रसाद, रामाश्रय, राम प्रकाश श्री...