किशनगंज, अगस्त 27 -- पोठिया, निज संवाददाता। पीएम योजना के अंतर्गत पोठिया प्रखंड मुख्यालय स्थित पुरानी बीआरसी भवन में प्रखंड के 273 स्कूल व मदरसा के 889 रसोइयों और सहायकों का पिछले एक सप्ताह से जारी साप्ताहिक क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण का समापन मंगलवार को हो गया है। प्रशिक्षण समापन समारोह में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कुमकुम मल्लिक सहित बड़ी संख्या में रसोइया आदि मौजूद रहे। ट्रेनर सरोज कुमार सिन्हा ने बताया कि प्रखंड अंतर्गत कुल 273 स्कूलों व मदरसा के तहत 889 रसोईया सह सहायकों को साप्ताहिक क्षमता सवर्धन का प्रशिक्षण दिया गया है। वही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी श्री मल्लिक ने बताया कि दो पालियो में प्रशिक्षण दिया गया है। पीएम पोषण योजना के तहत एक सप्ताह से चल रहा प्रशिक्षण कार्यक्रम का मंगलवार दिन दो बजे समापन किया गया। पहली और दूसरी पाली में रसोइया...