खगडि़या, अगस्त 2 -- खगड़िया । एक प्रतिनिधि राज्य सरकार द्वारा रसोइया व रात्रि प्रहरी के मानदेय में वृद्धि ऐतिहासिक फैसला है। शुक्रवार को शहर स्थित जिला कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए जदयू जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने कहा कि हमारे यशस्वी और संवेदनशील मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समाज के सभी वर्गों के कर्मियों के मान-सम्मान में वृद्धि कर ऐतिहासिक निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि:मध्याह्न भोजन योजना में कार्यरत रसोइया का मानदेय 1650 से बढ़ाकर 3300 किया गया। वही माध्यमिक/उच्च माध्यमिक विद्यालयों के रात्रि प्रहरी का मानदेय 5000 से बढ़ाकर 10000 किया गया। शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक का मानदेय 8000 से 16000 तथा वार्षिक वेतनवृद्धि 200 से 400 की गई। आशा कार्यकर्ताओं का मानदेय 1000 से बढ़ाकर 3000 तथा ममता को प्रति प्रसव प्...