सिद्धार्थ, अक्टूबर 9 -- ककरहवा। बर्डपुर बीआरसी अंतर्गत संचालित सभी परिषदीय प्राथमिक विद्यालय,पूर्व माध्यमिक विद्यालय एवं छह से आठ तक इंटर कॉलेजों में बन रहे मिड-डे-मील बच्चों को पका-पकाया भोजन परोसा जाता है। विद्यालयों में बिना ड्रेस, बिना मास्क एवं हैंड ग्लैंप्स आदि लगाएं भोजन बनाया व बच्चों में परोसा जाता हैं। बीईओ बर्डपुर रामू प्रसाद ने बताया कि विद्यालय जांच के दौरान बिना ड्रेस,मास्क,हैंड ग्लैंप्स के रसोइया मिलने पर संबंधित विद्यालय प्रभारी जिम्मेदार होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...